मुजफ्फरपुर. दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए जिला के 2200 लोगों ने स्वावलंबन पोर्टल पर अप्लाई किया है. लेकिन दो वर्ष के बाद भी वे मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस संबंध में सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस झा को पत्र भेजा है. इसके बाद अधीक्षक ने इस संबंध में अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर सूचना चिपका कर ऐसे लोगों को मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सभी पीएचसी को पत्र भेजकर ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा गया है. जानकारी हो कि नयी व्यवस्था के तहत दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए पहले पोर्टल पर अप्लाई करना होता है और उसके बाद मेडिकल बोर्ड में जांच कर उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाती है. इसके बाद यूडीआइडी कार्ड दिव्यांग व्यक्तियों के पते पर पहुंचता है. जिले मे अब तक 12 हजार लोगों का दिव्यांगता प्रमाणपत्र बन चुका है. नये आवेदक तो जांच के लिए मेडिकल बोर्ड पहुंच रहे हैं, लेकिन पुराने आवेदक नहीं पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है