सिविल सर्विसेस की निशुल्क तैयारी के लिए 30 तक आवेदन
बीआरएबीयू समेत प्रदेश के 36 जिलों में संचालित 38 प्रशिक्षण केंद्रों में सिविल सर्विसेस व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू समेत प्रदेश के 36 जिलों में संचालित 38 प्रशिक्षण केंद्रों में सिविल सर्विसेस व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्राक परीक्षा प्रशिक्षण याेजना के तहत इस योजना का लाभ मिलेगा. पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से यह प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है. साल में 6-6 महीने के दो बैच में 60-60 छात्र-छात्राओं का नामांकन इसमें लिया जाता है. पिछड़ा वर्ग के लिए 40 व अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. इसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर 3 हजार रुपए प्राेत्साहन राशि भी दी जाती है. बिहार राज्य के स्थायी निवासी जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो, ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है