हथियार के साथ पकड़ाये आरोपितों पर मुकदमा के डीएम से मांगी स्वीकृति
हथियार के साथ पकड़ाये आरोपितों पर मुकदमा के डीएम से मांगी स्वीकृति
अनुसंधानकर्ता की अनुशंसा पर एसएसपी ने डीएम के पास स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा मुजफ्फरपुर. हथियार के साथ सरैया और मीनापुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपियों पर मुकदमा चलेगा. अनुसंधानकर्ता की अनुशंसा पर एसएसपी ने डीएम के पास स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा है. इन दोनों के विरूद्ध अभियोजन की स्वीकृति देने का अनुरोध किया गया है, ताकि कांड का निष्पादन किया जा सके. सरैया थाने की पुलिस ने मई में गश्ती के दौरान जैतपुर दुबियाही के प्रिंस गुप्ता को गिरफ्तार किया था. उसके पास से देसी सेमी आटोमेटिक पिस्टल और गोली बरामद हुई थी. उसके पास से मिली बाइक भी चोरी की थी. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह राहगीरों से लूटपाट करने के दौरान डराने-धमकाने के लिए पिस्टल का इस्तेमाल करता है. पुलिस को उसका पहले का आपराधिक रिकार्ड भी मिला है. इसी आधार पर अनुसंधानकर्ता ने एसएसपी से अभियोजन स्वीकृति के लिए अनुशंसा की थी. जिसे डीएम के पास अग्रसारित किया गया है. इसके अलावा मीनापुर थाने की पुलिस ने जुलाई में खेमाई पट्टी के विजय ठाकुर को पिस्तौल लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया था. प्रशिक्षु दारोगा ऋतुरंजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सरेआम कट्टा लहरा रहा है. इससे लोग डरे-सहमे हैं. इसी आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया. अनुसंधानकर्ता ने अभियोजन स्वीकृति की अनुशंसा भेजी. जिसे एसएसपी ने डीएम को भेजकर स्वीकृति देने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है