गोबरसही गुमटी बंद करने के दौरान नोकझोंक

गोबरसही गुमटी बंद करने के दौरान नोकझोंक

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:29 PM
an image

-ई-रिक्शा अनियंत्रित होने से बच्चा व छात्रा चोटिल

-28 तक दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा गुमटी

-ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर गुमटी बंद करने के दौरान रही अफरातफरी

मुजफ्फरपुर.

रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर लगातार दूसरे दिन गोबरसही गुमटी को दोपहर से शाम तक बंद कर दिया गया. हालांकि मंगलवार को गुमटी बंद करने के दौरान काफी अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होने से एक बच्चा व छात्रा गिर गयी, ठोकर लगने से दोनों को काफी चोट आयी. रेलवे व आरपीएफ की टीम ने मेंटेनेंस कार्य को लेकर दोपहर के एक बजे से गुमटी को बंद करने की तैयारी शुरू की. लेकिन वाहनों की भीड़ निकलने को लेकर काफी देर तक नोंक-झोक की स्थिति बनी हुई थी. वहीं बरौनी-ग्वालियर के निकलने के बाद दोपहर के 1.45 बजे गुमटी बंद हुआ. हालांकि उसके बाद भी साइकिल और बाइक सवार जबरण बंद गुमटी से निकलने की कोशिश करते रहे. दूसरी ओर ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर अप व डाउन दोनों लाइन पर काम चल रहा था. ऐसे में कई गाड़ियाें को नियंत्रित कर चलाया गया. गाड़ी संख्या-13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जंक्शन पर करीब 25 मिनट रोका गया. बता दें कि ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर 28 नवंबर तक गोबरसही गुमटी दोपहर से शाम तक एक समय अवधि में बंद रहेगी. जिसका शिड्यूल दोपहर 12 से 6 बजे तक है.

एनएच पर लग गयी वाहनों की लंबी कतार

गोबरसही गुमटी जाम होने के कारण देर शाम एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सदातपुर मोड़ से रामदयालुनगर तक भीषण जाम लग गया. लोग घंटों जाम में फंस रहें. स्थिति ऐसी थी कि गोबरसही तक आने में दो-दो घंटे लग रहे थे. छोटे वाहन सकरी होकर पटना की ओर निकल गये, जबकि बड़े वाहनों की लंबी कतार देर रात तक लग रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version