क्रैश हेलीकॉप्टर का पार्ट्स खोलने में चौथे दिन भी जुटे रहे सेना के जवान

क्रैश हेलीकॉप्टर का पार्ट्स खोलने में चौथे दिन भी जुटे रहे सेना के जवान

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:22 PM

घटनास्थल पर कीचड़ व दो फुट पानी होने से पार्ट्स खोलने में हो रही परेशानी फोटो लेने और वीडियो बनाने के आरोप में दो यूट्यूबटर को हिरासत में लिया बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने में दो अक्तूबर को हुई थी घटना प्रतिनिधि, औराई प्रखंड की भरथुआ पंचायत के मध्य विद्यालय मधुबन बेशी बाजार के समीप वायु सेना के क्रैश हेलीकॉप्टर को ले जाने के लिए बुधवार को चौथे दिन भी दर्जनों सेना के जवान जुटे रहे. घटनास्थल पर सेना के अधिकारी व जवान क्रैश हेलीकॉप्टर के पार्ट्स-पुर्जे को खोलकर अलग-अलग कर रहे हैं, ताकि ढांचे को ले जाने में आसानी हो. मौके पर मौजूद प्रशासन के लोगों ने बताया कि लग रहा है क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के पार्ट्स-पुर्जे को अलग-अलग खोलकर ले जाया जायेगा, जिसमें अभी और तीन से चार दिन लगने की संभावना है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक किलोमीटर की परिधि में प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है़ राहगीरों को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है़ बुधवार को मना करने के बावजूद फोटो लेने व वीडियो बनाने के आरोप में दो यूट्यूबटर को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की गयी. घटनास्थल पर अब भी दो फुट पानी जमा होने व रास्ते में कीचड़ होने के कारण राहत कार्य में प्रशासन को परेशानी हो रही है़ हालांकि मौके पर सेना के जवानों ने विभिन्न प्रकार की जेसीबी, क्रेन सहित अन्य मशीन रखी है, जबकि वायु सेना के बेस कैम्प दरभंगा से अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है. बता दें कि दो अक्तूबर को बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था़ इस घटना में चार वायु सेना के जवान घायल हो गये थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version