दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू कर ले गये सेना के जवान

दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू कर ले गये सेना के जवान

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 1:19 AM
an image

प्रतिनिधि, औराई थाना क्षेत्र के मधुबन बेशी स्कूल के समीप दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के हेलीकॉप्टर को गुरुवार की शाम ट्रक पर लादकर औराई होते हुए दरभंगा की ओर ले जाया गया. तकरीबन दस ट्रकों पर स्ट्रक्चर लदा था. वहीं 19 ट्रकों पर पुल बनाने की सामग्री, लोहा, एंगल, क्रेन अन्य सामान लादकर पूरा काफिला रून्नीसैदपुर से मुजफ्फरपुर के रास्ते वापस च गया. घटनास्थल से अधिकतर सेवा के जवान लौट चुके हैं. हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ लोग अभी जाने की तैयारी में हैं जबकि तमाम गाड़ियां निकल चुकी है. हेलीकॉप्टर का अवशेष ट्रक पर लादकर तिरपाल से ढककर औराई होकर दरभंगा वायुसेना के बेस कैंप की ओर ले जाया जा रहा था. स्थानीय थाना की पुलिस भी घटनास्थल से थाना लौट चुकी है. विदित हो कि क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू के लिए विगत पांच दिनों से बड़ी संख्या में सेना के जवान जुटे थे. सेना के जवानों ने पहले हेलीकॉप्टर के पार्टस पुर्जे को खोलकर अलग-अलग किया. फिर ढांचे को क्रेन द्वारा खींचकर सूखे स्थान पर रखा गया फिर उसे क्रेन से ट्रेलर पर लादा गया. दो अक्तूबर को बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होकर पानी में गिर गया था, जिस पर सवार पायलर समेत चार लोगों की जान स्थानीय लोगों ने बचायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version