29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रैश हेलीकॉप्टर को ले जाने के प्रयास में जुटे सेना के जवान

क्रैश हेलीकॉप्टर को ले जाने के प्रयास में जुटे सेना के जवान

दूसरे दिन क्रैश हेलीकॉप्टर तक लोहे का पुल बनाने का किया प्रयास एक किलोमीटर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, सेना के जवान तैनात बड़े क्रेन, ट्रक सहित 20 से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं प्रतिनिधि, औराई प्रखंड की भरथुआ पंचायत के मधुबन बेसी स्थित मध्य विद्यालय के पास वायु सेना के क्रैश हेलीकॉप्टर को ले जाने के लिए सेना के जवानों का प्रयास दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा़ बड़ी संख्या में पहुंचे जवानों ने ग्रामीण सड़क से घटनास्थल तक लोहे के पुल बनाने में जुटे रहे, ताकि पुल से क्रेन को घटनास्थल तक ले जाया जा सके़ एक पुलिसकर्मी ने बताया कि हेलीकॉप्टर के बाहरी सभी सामान (पार्ट्स) को खोल लिया गया है़ अब ढांचे को क्रेन की सहायता से उठाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है़ क्रैश हेलीकॉप्टर के पास एक किलोमीटर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है़ राहगीरों को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है़ स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ ही बड़ी संख्या में थल सेना के जवान चारों ओर तैनात किये गये हैं. बड़े क्रेन, ट्रक सहित 20 से अधिक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची है़ं विदित हो कि बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के दौरान दो अक्तूबर को वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर पानी में गिर गया था, जिसमें सवार चार जवानों की जान स्थानीय लोगों ने बचाई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें