22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों सब्जी मंडी व पार्किंग शुल्क की वसूली के लिए बंदोबस्त 15 जुलाई काे

चारों सब्जी मंडी व पार्किंग शुल्क की वसूली के लिए बंदोबस्त 15 जुलाई काे

-घिरनी पोखर के लिए 26.40 लाख व मोतीझील पार्किंग के लिए 19.85 लाख रुपये का रेट तय – राशि में कटौती के बिना ही साढ़े आठ महीने के लिए होगा टेंडर मुजफ्फरपुर. नये वित्तीय वर्ष 2024-25 के बचे महीनों में चारों सब्जी मंडी, ऑटो स्टैंड व पार्किंग शुल्क की वसूली नगर निगम एजेंसी के माध्यम से करायेगा.चार सब्जी मंडियों, दो पार्किंग स्टैंड व पूरे शहर से ऑटो इंट्री शुल्क की वसूली के लिए शनिवार को नगर निगम ने फिर से टेंडर आमंत्रित किया है. हालांकि, पूर्व से एक साल के लिए तय राशि की वसूली निगम शेष बचे साढ़े आठ महीने में ही करेगा. राशि में कटौती बिना ही टेंडर आमंत्रित किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष के शेष बचे लगभग साढे आठ महीनों के लिए घिरनी पोखर सब्जी मंडी से वसूली के लिए 26.40 लाख रुपये तय की गयी है. इसी तरह कटही पुल सब्जी मंडी के लिए 11.99 लाख, सादपुरा सब्जी मंडी के लिए 4.51 लाख व पक्की सराय पुरानी गुदरी रोड से 12 लाख रुपये की वसूली होगी. इससे अधिक की बोली लगाने वाले व्यक्ति व एजेंसी को निगम वसूली की जिम्मेदारी सौंपेगा. इसी तरीके से मोतीझील एवं बम पुलिस गली पार्किंग से वसूली के लिए न्यूनतम राशि 19.85 लाख एवं ऑटो इंट्री शुल्क से 14.87 लाख रुपये की राशि तय की गयी है. 15 जुलाई को नीलामी की प्रक्रिया होगी. बता दें कि इससे पहले भी नगर निगम ने दो-दो बार टेंडर आमंत्रित किया. लेकिन, किसी व्यक्ति व एजेंसी के रुचि नहीं लेने से टेंडर को रद्द करना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें