-सोनपुर मंडल ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगी यह व्यवस्था
मुजफ्फरपुर.
भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे ने स्टेशन व ट्रेनों में पीने के पानी की कठिनाई यात्रियों को नहीं हो, इसके लिए सभी स्टेशनों पर शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था की है. सोनपुर रेल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं के साथ ही स्वच्छ व ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए वाटर वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. वहीं, कुछ गैर सरकारी संगठन, समाज सेवी संस्थाएं भी सेवा भावना से रेल यात्रियों की प्यास बुझाने में अपना सक्रिय योगदान दे रही हैं. इन संस्थाओं द्वारा स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर पानी की अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है. इनके द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आते ही यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बोतल में शीतल जल भरने का काम भी किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है