वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नहाय खाय के साथ 05 नवंबर से शुरू होने वाले छठ महापर्व की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पूरी प्रशासनिक फौज के साथ पूजा के लिए बनने वाले प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया. शुरुआत बूढ़ी गंडक नदी किनारे के सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से हुई, जहां से वोट के माध्यम से डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने लकड़ी ढाई, चंदवारा घाट तक का निरीक्षण किया. अब तक नगर निगम की तरफ से की गयी सफाई कार्य व आगे की कार्य योजना की जानकारी देते हुए अविलंब सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है. बूढ़ी गंडक नदी किनारे बनने वाले घाटों का निरीक्षण करने के बाद डीएम साहू पोखर, पड़ाव पोखर व आरडीएस कॉलेज पोखर का भी निरीक्षण किया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि व पब्लिक से फीडबैक हासिल की. इसके आधार पर नगर निगम को व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है. आवश्यकता के अनुसार, तालाब से पानी की निकासी करने व बेहतर सफाई के साथ दलदल घाट को ठीक करने के लिए मिट्टी की भी भराई करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है