10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ, ठहराव स्थल और मेडिकल शिविर की व्यवस्था होगी दुरुस्त

कांवरिया पथ, ठहराव स्थल और मेडिकल शिविर की व्यवस्था होगी दुरुस्त

-डीएम ने आरडीएस कॉलेज में रुके कांवरियों से ली व्यवस्था की जानकारी -अधिकारियों को दिया व्यवस्था सुगम रखने व पेयजल की गुणवत्ता बहाल रखने का निर्देश मुजफ्फरपुर. तीसरी सोमवारी पर कांवरियों की अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को कांवरिया पथ, ठहराव स्थल, कंट्रोल रूम व मेडिकल शिविर की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुविधाओं को सुगम बनाने और व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने की बात कही. डीएम ने ठहराव स्थल पर विश्राम कर रहे श्रद्धालुओं से भी हाल-चाल जाना. गर्मी के मौसम को देखते हुए डीएम ने पेयजल आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था रखने, निशुल्क पेयजल संबंधी फ्लेक्स लगाने, पानी की गुणवत्ता बहाल रखने और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. पुरुष व महिला शौचालयों का प्रतिदिन तीन पाली में साफ सफाई कराते रहने को कहा. डीएम ने रामदयालु सिंह महाविद्यालय व जिला स्कूल सहित कई अन्य ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए आरडीएस कॉलेज में आकर्षक पंडाल बनाया गया है जिसमें बिहार की सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलती है. पंडाल के बाहरी भाग पर विश्व शांति स्तूप, जैन मंदिर, राजगीर का घोड़ा कटोरा को चित्रांकित कर दर्शाया गया है. पंडाल के भीतर में श्रद्धालुओं की आवश्यकता का ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है, जिससे श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं सुगम रूप से उपलब्ध हो जाए. यहां श्रद्धालुओं के सोने के लिए बेड, तोशक तकिया, पेयजल की सुविधा, शौचालय स्नानागार, बिजली की व्यवस्था और मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था भी की गई है. डीएम ने आरडीएस कॉलेज परिसर में बच्चों के मनोरंजन हेतु लगे झूला व अन्य गतिविधियों के बारे में एसडीओ पूर्वी को सुरक्षा मानक का ध्यान रखने और अग्नि, भवन और बिजली से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेने को कहा. डीएम के साथ उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, सहायक समाहर्ता डॉ आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. —- मौसम सुहाना होने के कारण बढ़ गयी कांवरियों की भीड़ तीसरी सोमवारी पर शुक्रवार से मौसम सुहाना होने के कारण इस बार काफी संख्या में कांवरिये पहलेजा गये हैं. शनिवार की दोपहर से ही कांवरियों का रामदयालु में पहुंचना शुरू हो गया. कुछ कांवरियों ने यहां विश्राम किया तो कुछ आरडीएस कॉलेज स्थित टेंट सिटी में जाकर जगह ली. कांवरियों की बढृती संख्या को देखते हुए विभिन्न शिविर में उनके खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था की गयी है. कांवरियों को किसी तरह का कष्ट नहीं हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के शिविर के अलावा कई खाने-पीने के शिविर में भी कांवरियों के इलाज की व्यवस्था की गयी है. —- जिला स्कूल के जिक-जैक से होकर गुजरेंगे कांवरिये इस बार कांवरियों को हरिसभा चौक से पानी टंकी की ओर मोड़ दिया जायेगा. भीड़ अधिक होने पर कांवरियों को जिला स्कूल के जिक-जैक से होते हुए अमर सिनेमा रोड से पुरानी बाजार होते हुए गरीबनाथ मंदिर की तरफ बढ़ाया जायेगा. इस बार गरीबनाथ मंदिर में पूजा कर जाने वाले कांवरियों की भीड़ से जिला प्रशासन सहित स्वयंसेवकों ने भी कांवरियों की सुरक्षा सहित उन्हें सुगम तरीके से आगे बढ़ाने के लिए तैयारी की है. शनिवार को डाक बम जाने वाले कांवरियों की भीड़ भी काफी रही. डाक बम वाले कांवरियों ने भी पहले गरीबनाथ की पूजा की फिर पहलेजा के लिए रवाना हुए. —– मारवाड़ी युवा मंच ने रामदयालु में लगाया शिविर मारवाड़ी युवा मंच ने कांवरियों की सेवा के लिए रामदयालु स्थित बाल बाबू पोखरी के समीप शिविर लगाया. यहां कांवरियों के आराम करने के लिए विश्रामालय, एक्यूप्रेशर मसाज, तेल मालिश, शिकंजी, मरहम पट्टी, दवाई व भोजन रूपी विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. यहां रात्रि में डाक कांवरियों की सेवा भी की गयी. शिविर मे मुख्य रूप से कार्यक्रम संरक्षक पवन ढ़ढ़ारिया, संयोजक मनोज सर्राफ, अध्यक्ष वरुण अग्रवाल, नितेश सिवानीवाला, मोहित जालान, सार्थक पारलीवाल, निखिल टोशनीवाल, विकाश गट्टानी, मोहित पोद्दार और गोपाल भरतिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे. —— चंद्रहट्टी में शिव सेवा समिति के शिविर में जुटे सदस्य शिव सेवा समिति ने कुढ़नी के चंद्रहटी स्थिति शंभु मार्केट में निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाया. यहां कांवरियो के लिए गर्म पानी, ठंडा पानी, नींबू पानी, नींबू चाय, भोजन, सत्तू, फल एवं पेयजल की व्यवस्था थी. साथ ही प्राथमिक उपचार की भी सुविधा थी. समिति के संयोजक मुकेश कुमार पटेल ने कहा कि विगत 15 वर्षों से समिति के द्वारा सावन में निशुल्क कांवरिया शिविर लगाया जाता है. इस मौके पर संरक्षक सुनील सिंह, मुख्य संरक्षक पुष्कर शर्मा, अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, आयुष कुमार, कृष्णा, संयोजक मुकेश कुमार पटेल, मनीष कुमार, दीपक पांडेय, राजीव कुमार डब्लू, पंकज कुमार, रोहित कुमार, राज किशोर सहित समिति से जुड़े दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें