वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लू से बचाव के लिए जिला स्तर पर हिटवेव एक्शन प्लान के तहत इलाज की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे मुख्यालय ने भी गाइडलाइन जारी की है. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने सदर अस्पताल के अधीक्षक समेत सभी पीएचसी प्रभारियाें काे हिटवेव एक्शन प्लान के अनुसार बचाव कार्य करने और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साेमवार काे सीएस ने बैठक में कहा कि किसी भी परिस्थिति में हिटवेव से पीड़ितों की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए. अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रखें. इस एक्शन प्लान के अनुसार होगा इलाज -लू से पीड़ित व्यक्तियाें का हर्ट रेट, रेसपाइरेटरी रेट, ब्लड प्रेशर, रेक्टल टेंपरेचर और मेंटल स्टेज का लगातार निगरानी करनी हैं. – लू से ग्रसित गंभीर मरीजाें का कंप्लीट ब्लड काउंड, इलेक्ट्राेलाइट, ईसीजी, मेटाबाेलिक एब्नाॅर्मेटिज, लीवर-किडनी फंशन टेस्ट की जांच की सुविधा उपलब्ध है. – डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की गयी है. – एंबुलेंस में एयर कंडीशन चालू रहेगा, इसमें ऑक्सीजन और अन्य उपकरणाें की सिविल सर्जन लगातार समीक्षा करेंगे. – अस्पतालाें में 24 घंटे अलर्ट माेड पर ऑन ड्यूटी डाॅक्टर उपलब्ध हैं. – ऑक्समिक मरीजाें के लिए 24 घंटे ऑन काॅल विशेषज्ञ चिकित्सक की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है