बाहरी शोधार्थियों के रहने के लिए महिला छात्रावास में होगी व्यवस्था

बाहरी शोधार्थियों के रहने के लिए महिला छात्रावास में होगी व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:04 AM

-पीजी छात्रावास संख्या-2 के निचले तल को बाहरी शोधार्थियों-खिलाड़ियों के लिए किया जाएगा आरक्षित

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से बाहर से शोध के लिए यहां आने वाली छात्राओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है. इन शोधार्थियों व विभिन्न कार्यक्रमों में विवि में आने वाली छात्राओं को पीजी महिला छात्रावास में ठहराया जायेगा. पीजी-2 छात्रावास के निचले तल को इन शोधार्थियों और छात्राओं के लिए आरक्षित करने की तैयारी की जा रही है. छात्रावास में इसी अनुसार व्यवस्था की जा रही है.

विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं में यहां छात्राएं, खिलाड़ी या महिला टीम की सदस्य भी यहां ठहरेंगी. कार्यक्रम आदि में अतिथियों को गेस्ट हाउस में ठहराया जाता है, लेकिन शोधार्थियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में उन्हें बाहर व्यवस्था करना होता था. इसको लेकर विवि की ओर से यह व्यवस्था की जा रही है. दूसरी ओर इस छात्रावास के अन्य तलों पर कमरों के आवंटन को लेकर अबतक मिले आवेदनों पर विश्वविद्यालय विचार कर रहा है. इस्ट जोन अंतर विवि महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों को यहां ठहराया गया था. इस कारण नये आवेदनों के आधार पर कमरों का आवंटन नहीं किया गया था. अब शीघ्र इस छात्रावास में कमरों का आवंटन किया जायेगा.

छात्राओं को परिसर में ओपेन जिम से लेकर खेलकूद की भी सुविधाएं

महिला छात्रावास परिसर को समृद्ध बनाने के लिए विवि प्रशासन ने योजना बनायी है. इस परिसर में बैडमिंटन व वॉलीबॉल का कोर्ट बनाया जायेगा. साथ ही छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए ओपेन जिम की व्यवस्था की जायेगी. अन्य खेलकूद के संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे. कुलपति ने छात्रावास के उद्घाटन के समय छात्राओं के समक्ष इसकी घोषणा भी की थी. इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version