26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला को गोली मारने में शूटर की गिरफ्तारी को पड़ोसी जिलों में छापा, दो संदिग्ध से पूछताछ

महिला को गोली मारने में शूटर की गिरफ्तारी को पड़ोसी जिलों में छापा, दो संदिग्ध से पूछताछ

-बेला पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी को कर रही रेड-कार एजेंसी की मालकिन से चल रहे विवाद को लेकर गोलीबारी करने की जतायी आशंका मुजफ्फरपुर. बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज वन में संस्कृति वर्मा (26) को गोली मारने में पुलिस प्रोफेशनल शूटर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. जिला पुलिस की विशेष टीम सीसीटीवी में कैद अपराधियों के हुलिया के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. जिले के सदर, अहियापुर, कांटी, नगर, मिठनपुरा, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के साथ- साथ वैशाली जिले में भी छापेमारी की गयी है. इस दौरान पुलिस दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. सिटी एसपी ने बताया है कि पुलिस एक अपराधी को चिन्हित की है. साथ ही घटना में इस्तेमाल बाइक को भी चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही शूटर व मास्टर माइंड तक पुलिस पहुंच जाएगी. ब्रह्मपुरा के जूरन छपरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में संस्कृति वर्मा का इलाज चल रहा है. जानकारी हो कि गोलीबारी की घटना को लेकर जख्मी संस्कृति वर्मा के बयान पर बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें बताया गया था कि 25 जून की सुबह 10: 10 बजे घर से ड्यूटी के लिए फेज वन स्थित अपने कार्यालय जा रही थी. गोपाल मसाला फैक्ट्री के समीप पहुंचते ही पीछे से पल्सर बाइक पर सवार होकर आये तीन अपराधियों ने उसको रोक दिया. बाइक पर बीच में बैठे अपराधी ने पिस्टल से उसके ऊपर तीन गोलियां चलायी. एक गोली कंधा, दूसरा पीछे कमर और तीसरी गोली पेट में लगी. जाते- जाते पीछे बैठा अपराधी ने भी उसके ऊपर गोली चलायी जो उसको नहीं लगी. अपराधियों की उम्र 25 से 26 साल के बीच में रही होगी. कुछ दिन पूर्व भी बाइक सवार दो लड़कों ने उसे घेरकर मारपीट की थी. पिछले कुछ समय पूर्व से उसका विवाद एक कार की शो रूम चलाने वाली महिला से चल रहा है. उसी शो रूम में उसके पति आर्यन वर्मा काम कर रहे थे. शो रूम की मालकिन बार- बार उसके पति को बच्चे व उसे छोड़कर अपने पास आने को कहती थी. इस वजह से उसका पति एक वर्ष पूर्व ही शो रूम में काम छोड़ दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें