मुजफ्फरपुर. बेला गोली कांड में पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा के नाम का गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से जारी किया गया है. बेला थानेदार सह केस की आईओ रंजना वर्मा ने शुक्रवार को कोर्ट से वारंट प्राप्त कर ली है. अब रूपा शर्मा की गिरफ्तारी के लिए आईजी से आदेश लेकर पुलिस टीम दिल्ली रवाना होगा. हालांकि, रूपा शर्मा के दिल्ली से मुंबई निकल जाने की पुलिस को सूचना मिली है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि रूपा शर्मा सरेंडर नहीं करती है या उसकी गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.इधर, जेल में गुरुवार को हुई टीआई परेड की रिपोर्ट भी बेला थानेदार ने अवलोकन किया है. गोली लगने से घायल संस्कृति वर्मा ने जेल में हुए आरोपियों के पहचान परेड में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुंदन पासवान के सामने वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत मिश्रा को पहचाना. बताया कि गोली मारने वाले तीन शूटर में यह भी शामिल था. इसके हाथ में पिस्टल था, जिससे गोली चलाई थी. जबकि सदर थाना के रामदयालू भिखनपुरा निवासी तुषार वर्मा और मनियारी थाना के छितरौली निवासी अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी के संबंध में कहा कि ये दोनों उसके पति आर्यन वर्मा के साथ रूपा शर्मा के एजेंसी में काम करते थे. मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी आरोपी शिवशेख को संस्कृति वर्मा ने नहीं पहचाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है