मीनापुर : रामपुरहरि थाना क्षेत्र की मझौलिया पंचायत के ब्रह्नडा गांव निवासी मो. यूनुस को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि यूनुस गुजरात में रहकर काम करता है. उसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पिस्टल व कारतूस डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में संलिप्तता स्वीकार करने के बाद गुरुवार को जेल भेजा गया था. परंतु छुट्टी के कारण जेल नहीं जा सका. उसे पुनः शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है