एमएसकेबी कॉलेज में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी
महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में सोमवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पिडिलाइट व कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हुआ.
मुजफ्फरपुर. महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में सोमवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. पिडिलाइट व कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हुआ. आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी, प्रो.विमल विश्वास, डॉ इंदु भूषण पांडेय, जय श्री मुखर्जी अतिथि के रूप में शामिल हुईं. अतिथियों ने हस्तकलाओं को देखा और छात्राओं की प्रतिभा को सराहा. डॉ ममता रानी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा के एकीकरण पर विशेष जोर दिया गया है. छात्राओं को उद्योग की जरूरतों को पूरा करने और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने को लेकर यह हस्तकला कोशल अहम भूमिका निभाएगी. प्रो.विमल विश्वास ने छात्राओं के इस प्रयास की सराहना की. अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ लोकमान्य रविंद्र प्रताप ने की. मंच संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी रानी ने किया. मौके पर डॉ ममता वर्मा, प्रो.रितु वर्मा, डॉ शिल्पा, डॉ अनुपम, डॉ ऋतु, डॉ नागेंद्र समेत अन्य प्राध्यापक व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है