Loading election data...

आरबीबीएम कॉलेज में आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला शुरू

आरबीबीएम कॉलेज में आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:41 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को छह दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला की शुरुआत हुई. महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग व पिडीलाइट इंडस्ट्रियल लि.के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ ममता रानी ने किया. कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं के कौशल विकास के जल काफी उपयोगी है. इन कलाओं का उपयोग कर छात्राएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं. गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अंजली चंद्रा व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित किया. उन्होंने छात्राओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियमित रूप से भाग लेने को कहा. साथ ही कार्यक्रम के व्यावहारिक पक्ष से अवगत कराया. इस अवसर पर डॉ विनीता रानी, डॉ अनु कुमारी, डॉ नाहिद, डॉ पुतुल आदि मौजूद रहीं. कार्यशाला में गृह विज्ञान एवं मनोविज्ञान विभाग की छात्राएं भाग ले रही हैं. छात्राओं को टाई एंड डाई ,पॉट पेंटिंग, अंब्रेला पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग सिखाया जाएगा. पहले दिन छात्राओं ने टाई एंड डाई की कला सीखी. इसमें 50 छात्राओं ने भाग लिया. अंतिम दिन छात्राओं की ओर से तैयार की गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version