जीवन को पूर्णता प्रदान करती है कला : डॉ कनुप्रिया

जीवन को पूर्णता प्रदान करती है कला : डॉ कनुप्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 7:47 PM

मुजफ्फरपुर. महंत दर्शन दास महिला कॉलेज में पीडी लाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला शुरू हुई. प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने कहा कि कुछ नया सीखना व सकारात्मक कार्य करना जीवन का उद्देश्य है. कला जीवन को पूर्णता प्रदान करती है व शिल्प जीवन को आधार देता है. स्वागत भाषण में संगीत के प्राध्यापक डाॅ श्रीनिवास सुधांशु ने कहा कि कला व शिल्प के बिना जीवन अधूरा है. विषय प्रवेश कराते हुए ललित कला की प्राध्यापिका प्रो. ममता ने कहा कि हर वस्तु में शिल्प है और उसकी उपयोगिता है. धन्यवाद ज्ञापन बीएड विभागाध्यक्ष डाॅ मनोज ने किया. मौके पर मीडिया प्रभारी सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश रंजन, डाॅ संजीव, डाॅ रवि, डाॅ हरिशंकर, डाॅ रणजीत सिंह, डाॅ सुमंत, प्रो साधना, डाॅ आशा, डाॅ स्मिता गौतम, प्रो.ज्योति, डाॅ रिंकू, डाॅ वर्षा तिवारी, डाॅ नूतन, डाॅ भावना, डाॅ अर्चना गुप्ता, डाॅ पल्लवी, डाॅ पवन, डाॅ रवि भूषण सिंह, डाॅ विपिन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version