16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर क्षेत्र में सभी समस्याओं को साधने में सक्षम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर क्षेत्र में सभी समस्याओं को साधने में सक्षम

मुजफ्फरपुर. महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज के बीसीए विभाग की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की आधुनिक प्रगति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. प्राचार्य सह निदेशक प्रोफेसर डॉ. नलिन विलोचन के संरक्षण व अध्यक्षता में सेमिनार की शुरुआत की गयी. पहले दिन बतौर मुख्य वक्ता डॉ नवनीता ( एमडीडीएम कॉलेज ) ने व्याख्यान दिया. कहा कि पूरी दुनिया में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व शोध हो रहा है. एआइ का प्रयोग प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण, दृष्टि प्रणाली, वाक पहचान, कठिनतम डाटा का विश्लेषण, अत्यधिक शुद्धता के साथ छवि निर्देशित सर्जरी, कंप्यूटर खेल, बुद्धिमान रोबोट, जैव सूचना विज्ञान में जीन के डाटा विश्लेषण व प्रोटीन संरचना की पहचान, खनन उद्योग से लेकर अंतरिक्ष तक में किया जा रहा है. सेमिनार के दौरान प्राचार्य ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हर क्षेत्र में सभी समस्याओं को साधने में सक्षम है, लेकिन एआई के जितने फायदे हैं, उतने ही खतरों से भी सतर्क रहना होगा.

एलएन मिश्रा काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के डॉक्टर इंदु भूषण लाल ने कहा कि एआई मनुष्य की तरह सोचने व कार्य करने में कुशल है. इसके प्रयोग से कैंसर जैसी जटिल बीमारी का भी सफलतम इलाज किया जा सकता है. संयोजक सह समन्वयक डॉ. आशुतोष ने बताया कि एआई की मदद से जटिल मानवीय प्रक्रियाओं को जल्द समय में निपटाया जा सकता है. सरकार भी एआई, रोबोटिक्स, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, बिग डाटा इंटेलिजेंस, रियल टाइम डाटा और क्वांटम कम्युनिकेशन के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा दे रही है. कोमल राज, राजवंशी कुमार, सुशांत कुमार, स्वाति, सपना सहित अन्य विद्यार्थियों ने सवाल भी पूछे. कार्यक्रम के दौरान संयोजक डॉक्टर संदीप प्रसाद, डॉ अमित, डॉ. कामोद, राजेश, रजनीकांत, राजीव रंजन, उज्ज्वल व शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें