मुजफ्फरपुर. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन गर्मी के लिहाज मुश्किल भरे होंगे. वजह यह है कि अच्छी बारिश के आसार कम ही हैं. गरज वाले बादल के दूसरे दिन फिर से उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन हो गये. आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद कम है. 4 सितंबर तक उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान तराई व मैदानी भागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि अधिकांश जगहों पर मौसम सूखा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले पांच दिनों में दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है