सर्वे शुरू होते ही रैयत परेशान, राजस्व कर्मचारी के पास पहुंचे लोग
हथौड़ी. थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सर्वे शुरू होते ही रैयतों की बेचैनी बढ़ गयी है.
म्यूटेशन नहीं होने पर अब डीएम से शिकायत करने की तैयारी में जुटे रैयत हथौड़ी. थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सर्वे शुरू होते ही रैयतों की बेचैनी बढ़ गयी है. वहीं कटरा अंचल की बेरई दक्षिणी पंचायत के कई लोग पंचायत भवन पर राजस्व कर्मचारी के पास मंगलवार को पहुंचे और जमीन ऑनलाइन नहीं होने की बात कही. लेकिन कोई ठोस जवाब राजस्व कर्मी द्वारा नहीं दिया गया. इस संबंध में भू-स्वामियों ने बताया कि रसीद होने के बाद भी उसपर खसरा और रकबा अंकित नहीं है. कई एकड़ जमीन की रसीद है, लेकिन रकबा ऑनलाइन शून्य दिखा रहा है. ऐसी परिस्थिति में रजिस्टर 2 से मिलान कराना अनिवार्य है. लेकिन रजिस्टर 2 राजस्व कर्मी कटरा अंचल में होने की बात कह रहे हैं. इस कारण सर्वे का काम कैसे होगा, इसको लेकर लोग पशोपेश में हैं. कई बार म्यूटेशन के लिए अधिकारी का दरवाजा खटखटा चुके लोग अब थक-हारकर डीएम से मामले की शिकायत करने की तैयारी में है. ऐसी समस्या सिर्फ बेरई पंचायत में ही नहीं, बल्कि लगभग सभी पंचायतों में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है