Loading election data...

गर्मी बढ़ी तो एइएस से पीड़ित बच्चे पहुंचने लगे

गर्मी बढ़ी तो एइएस से पीड़ित बच्चे पहुंचने लगे

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:19 PM

मुजफ्फरपुर.

गर्मी बढ़ी तो चमकी बुखार से पीड़ित होकर बच्चे एक बार फिर से अस्पताल पहुंचने लगे हैं. बच्चे के भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और जिले के अस्पतालों को फिर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. हालांकि अभी भी तैयारी पूरी नहीं है. कहीं एसओपी के अनुसार दवा नहीं है तो कहीं एंबुलेंस बच्चे को रेफर करने के बाद नहीं मिल रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने अस्पताल प्रबंधक को अलर्ट करते हुए कहा है कि वार्ड से लेकर दवा तक सभी तैयार रखें. 15 दिनों के बाद फिर बच्चे पीकू वार्ड पहुंचने लगे हैं. वहीं सिविल सर्जन ने वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने जो कमी थी, उसे पूरा करने और जिले से चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को इस वार्ड में भर्ती करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है. बीमारी के साथ ही वहां पर इलाज प्रारंभ हो जायेगा. एसकेएमसीएच में इलाज के साथ वायरस जांच की व्यवस्था की गई है. बच्चे इलाज के लिए सबसे पहले पीएचसी जायेंगे. वहां इलाज के बाद एसकेएमसीएच या सदर अस्पताल रेफर किया जायेगा. सभी जगहों पर ग्लूको मीटर, दवा, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था उपलब्ध होगी. बच्चे एइएस की चपेट में नहीं आएं, इसको लेकर महादलित टोले में जागरूकता व टीकाकरण कराया जा रहा है. इन टोलों में एएनएम कैंप कर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version