आशुतोष, किशन व विशाल पांच अंकों के साथ शीर्ष पर
आशुतोष, किशन व विशाल पांच अंकों के साथ शीर्ष पर
मुजफ्फरपुर.
गुरुकुल शतरंज अकादमी मुजफ्फरपुर के द्वारा तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के रवि नंदन सहाय इंडोर स्टेडियम में बिहार राज्य अमेच्योर अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिवस पर पांच अंकों के साथ 2 खिलाड़ी किशन कुमार व विशाल शर्मा शीर्ष पर हैं. प्रतियोगिता निदेशक अभिषेक सोनू ने बताया कि चौथे चक्र की बाजी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां मिनहाज उल होदा ने बिहार राज्य विजेता रेयान मोहम्मद को ड्रॉ पर रोक दिया. चौथे चक्र की बाजी का उद्घाटन अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव, बिहार राज्य विजेता विपुल सुभाषी, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शशिनंद कुमार ने बाजी चलकर उद्घाटन किया. आयोजन सदस्य राजीव रंजन ने बताया कि पांचवें चक्र की बाजी में प्रथम बोर्ड पर किशन कुमार ने शिवप्रिय भारद्वाज को, दूसरे बोर्ड पर आशुतोष कुमार ने अमृत रौनक को हराया. तीसरे बोर्ड पर पवन सिंह व विवेक शर्मा के बीच बाजी ड्रॉ रही. चौथे बोर्ड पर विशाल शर्मा ने वेदांत वैभव को, पांचवें बोर्ड पर रेयान मोहम्मद ने तेजस शांडिल्य को, छठे बोर्ड पर शुभम कुमार ने देवांश केशरी को, सातवें बोर्ड पर हिमांशु हर्ष ने मनोज चौधरी को, आठवें बोर्ड पर मिनहाज उल होदा ने प्रभात कुमार को, नौवें बोर्ड पर देर सांध्य तक देव राज व सुभाष चंद्र सिन्हा के बीच बाजी खेली जा रही थी. आयोजन सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि निर्णायकों में शामिल मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर नंद किशोर, डिप्टी आर्बिटर पिंकी बैनर्जी, आशीष राज, विजय, मनीष, राहुल, प्रत्यूष, अजय मिश्र, अंकित मिश्र, चंद्रा राज इत्यादि की भूमिका अहम रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है