Bihar : अश्विनी वैष्णव ने बेतिया में आरओबी का किया लोकार्पण, मुजफ्फरपुर में स्टेशन के पुनर्विकास कामों का लिया जायजा

Bihar : बिहार दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां रेलवे के चल रहे विकास के कामों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के सभी बड़े स्टेशनों का कायाकल्प होगा और इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी.

By Paritosh Shahi | February 9, 2025 9:51 PM

Bihar : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा के दौरान बेतिया और मुजफ्फरपुर पहुंचे. बेतिया में उन्होंने नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज (ROB) का लोकार्पण किया. साथ ही बेतिया के रास्ते गोरखपुर और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग पर लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही पूरे देश में कई और वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे बेतिया स्टेशन के 3डी मॉडल को भी देखा.

सरकार का काम बताया

रेल मंत्री ने समारोह के बाद बेतिया स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा क 2009 से 2014 के बीच बिहार में रेलवे के विकास के लिए प्रतिवर्ष औसतन 1,132 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जाता था, लेकिन इस साल के बजट में बिहार को रेलवे के लिए रिकॉर्ड 10,066 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है जो पिछली सरकार की तुलना में करीब-करीब नौ गुना अधिक है. इसी रिकॉर्ड बजट का परिणाम है कि बिहार में नई रेल लाइनों के निर्माण, विद्युतीकरण, नई ट्रेनों का संचालन, स्टेशनों का विकास, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के कार्य रिकॉर्ड स्तर पर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में रेलवे के समग्र विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है जिससे अगले पांच वर्षों में बिहार में रेलवे नेटवर्क का आमूलचूल परिवर्तन होने वाला है। बिहार में चल रही योजना के लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

बिहार में शत-प्रतिशत हो चुका है विद्युतीकरण

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में 2009 से 2014 के मध्य जहां औसतन प्रतिवर्ष 64 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण होता था, वहीं 2014 से 2025 के मध्य प्रतिवर्ष औसतन 167 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण हुआ है, जो लगभग 2.6 गुना ज्यादा है. बिहार में 2014 से अब तक 1,832 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया जा चुका है जो मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है. इसके साथ ही बिहार में 2014 से 3,020 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया गया है. इसी का परिणाम है कि आज बिहार में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के तहत चम्पारण के आसपास के प्रमुख स्टेशनों जैसे बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल सहित बिहार में कुल 98 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मुजफ्फरपुर में क्या बोले रेल मंत्री

बेतिया में आरओबी का उद्घाटन करने के बाद रेल मंत्री स्पेशल ट्रेन द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किये जा रहे मुजफ्फरपुर जंक्शन के 3डी मॉडल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के लोगों के लिए खुशी की बात है कि 442 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर जंक्शन का वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में रेलवे के विकास के लिए कई परियोजनाओं पर कार्य किये जा रहे हैं और इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए फंड की किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लंबी दूरी के लिए 100 अमृत भारत ट्रेनें तथा कम दूरी के लिए 50 नमो भारत ट्रेनें बनाने की योजना है.

इसे भी पढ़ें: 1700 करोड़ की लागत से इस जिले में बनेगा फोरलेन रिंग रोड, पटना जाना हो जायेगा बेहद आसान

Next Article

Exit mobile version