एएसपी पूर्वी करेंगे चौकीदार से मारपीट मामले की जांच
एएसपी पूर्वी करेंगे चौकीदार से मारपीट मामले की जांच
चौकीदार ने एसएसपी से लगायी जान-माल की रक्षा की गुहार शराब तस्करों ने चौकीदार से की थी मारपीट प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के शरफुद्दीनपुर में हुए चौकीदार से मारपीट मामले की जांच एएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर करेंगे. इसका आदेश मंगलवार को एसएसपी राकेश कुमार ने चौकीदार की शिकायत करने के बाद दिया. एसएसपी में एएसपी से दो दिनों में दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद रिपोर्ट देने को कहा है. मंगलवार को बोचहां थाना के चौकीदार जगदेव राय अपने ही थाना में एफआइआर नहीं होने की शिकायत एसएसपी से की और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी, जिसके बाद एसएसपी ने एएसपी से जांच कर रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि बीते 26 नवंबर को चौकीदार जगदेव राय अपने क्षेत्र में लोक अदालत का नोटिस बांटने जा रहे थे. इसी दौरान शराब तस्कर ने उसकी गाड़ी में धक्का मार दिया और चौकीदार के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी. साथ ही नोटिस को भी फाड़ कर फेंक दिया. इसके बाद चौकीदार ने थाना में लिखित शिकायत की थी. लेकिन 20 दिन बाद भी मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हो सकी है, जिसके बाद चौकीदार ने मामले की लिखित एसएसपी राकेश कुमार से की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है