नेटवर्किंग कंपनी के अधिकारियों की संपत्ति हो जब्त

नेटवर्किंग कंपनी के अधिकारियों की संपत्ति हो जब्त

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:41 AM

-समाहरणालय में अनशन शुरू-लोक चेतना दल ने की मांग, डीबीआर कंपनी के दोषियों की हो गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर. नेटवर्किंग कंपनी के खिलाफ लोक चेतना दल के प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी ने समाहरणालय पर अनशन शुरू किया. इस मौके पर काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे. दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव झा ने कहा कि हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं होतीं, अनशन जारी रहेगा. पुलिस प्रशासन अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. मजदूरों को न्याय नहीं मिल रहा है. बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. धनवंती देवी ने भी विचार रखे. मौके पर सीता, राजकुमारी, किरण, शीला, जरीना खातून, शकीला खातून, रीना, नंद किशोर, सकिंदर, बेबी, माया व पुतुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे. ये हैं मांग : – डीबीआर कंपनी के आपराधिक कार्यों की जांच सीबीआइ करे. – दोषियों को चिह्नित कर अविलंब गिरफ्तार किया जाए. – दोषियों की संपत्ति जब्त की जाए. – नेटवर्किंग कंपनी के गिरफ्त में फंसे युवक-युवतियों को मुक्त कराया जाए. – सुनीता देवी की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर के जांच की व्यवस्था हो. – शिव शंकर झा के परिजन को 20 लाख मुआवजा और नौकरी दी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version