सिलेंडर ब्लास्ट मामले में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट ने की जांच

Assistant Commandant of RPF investigated

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:32 AM

मुजफ्फरपुर. बरौनी से आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पूरे घटनाक्रम के बारे में जांच पड़ताल की. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के साथ रेलवे के कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की. ब्लास्ट के बाद कैसे सूचना मिली, और घटनास्थल पर क्या स्थिति थी, इस बारे में पूछताछ की गयी. बता दें कि 22 अप्रैल को बलसाड से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली श्रमिक एक्सप्रेस के शौचालय में आग लग गयी थी. आग को बुझाने के दौरान अग्निशमण यंत्र ब्लास्ट होने से आरपीएफ के जवान की मौत हो गयी. मामले में रेलवे के सभी विभागों की ओर से अलग-अलग जांच चल रही है. हाल ही में इस मामले में मुजफ्फरपुर से 13 लोगों को सोनपुर मंडल में बुला कर पूछताछ की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version