विश्वविद्यालय के 298 सहायक प्राध्यापकों काे दी गयी ग्रेड पे लेवल में पदोन्नति
21 विषयों के सहायक प्राध्यापकों को लेवल- 10 से 11 में किया गया प्रमोट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को 21 विषयाें के 298 सहायक प्राध्यापकों को ग्रेड पे लेवल 10 से 11 में पदोन्नति दे दी गयी है. कॅरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत जिन सहायक प्राध्यापकों ने इसकी पात्रता पूरी की. उन्हें प्रमोशन दिया गया है. 26 जुलाई व दो सितंबर काे हुई स्क्रीनिंग कम इवैल्यूएशन कमेटी की बैठक में लिए निर्णय के बाद कुलसचिव प्रो.अपराजिता कृष्णा ने इसकी अधिसूचना जारी की. बताया गया कि करीब दो महीने से यह मामला लंबित था. जारी अधिसूचना में शिक्षकों के प्रमोशन को प्रभावी माने जाने की तिथि का भी उल्लेख किया गया है. कुछ शिक्षकाें काे 2020 से और कुछ काे 2021, 2022, 2023 व 2024 से प्रमाेशन दिया गया है. मनाेविज्ञान में सर्वाधिक 32, इतिहास में 31, दर्शनशास्त्र में 14, गृहविज्ञान में 15, गणित में 10, राजनीति विज्ञान में 25, जूलाॅजी में 9, मैथिली में 2, उर्दू में 11, संस्कृत में 5, समाजशास्त्र और लाॅ में 1-1, हिंदी में 27, भौतिकी में 19, रसायनशास्त्र में 15, बाॅटनी में 10, भूगाेल में 14, अर्थशास्त्र में 28, अंग्रेजी में 16, इलेक्ट्राॅनिक्स में 2 और काॅमर्स में 10 शिक्षकाें के प्रमाेशन मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है