नगर निगम : पड़ाव पोखर व आमगोला इलाके में 553 मीटर नाले पर स्लैब नहीं

टूटे स्लैब के बनाने का आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:56 PM

मुजफ्फरपुर. शहर के वार्ड नंबर 34 के पड़ाव पोखर, आमगोला सहित आसपास के मोहल्ले में नाले पर बना स्लैब उड़ाही के दौरान क्षतिग्रस्त होने से टूट गया है. इस कारण नाला खुला है, जिसे ढकने के लिए 553 मीटर में स्लैब बनाने की आवश्यकता है. पिछले महीने नगर आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य ने वार्ड 34 का निरीक्षण कर टूटे स्लैब के बनाने का आश्वासन दिया था. लेकिन, आज तक कुछ नहीं हुआ. इसको लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद चंदा कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है. कहा कि आपके निरीक्षण व आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सका है. इससे आने वाले दिनों में अगर ओपन नाला के कारण कोई घटना, दुर्घटना होती है, तब इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version