14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा : मातृ-शिशु अस्पताल में ही मिल जाएंगी दवाएं

मातृ-शिशु अस्पताल के भवन में ही अब मरीजों को अलग से फार्मेसी की सुविधा मिलेगी. इससे मरीजों को दवाइयां लेने के लिए सदर अस्पताल की ओपीडी तक नहीं आना पड़ेगा.

मुजफ्फरपुर. मातृ-शिशु अस्पताल के भवन में ही अब मरीजों को अलग से फार्मेसी की सुविधा मिलेगी. इससे मरीजों को दवाइयां लेने के लिए सदर अस्पताल की ओपीडी तक नहीं आना पड़ेगा. अस्पताल प्रबंधन अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने प्रबंधक प्रवीण कुमार को जगह तलाश कर दवा काउंटर खोलने का निर्देश दिया हैं. अधीक्षक ने कहा कि मातृ-शिशु अस्पताल में शिशु रोग ओपीडी से लेकर, ऑपरेशन थियेटर व लेबर रूम सहित अन्य सुविधाएं शुरू की गयी हैं.

इस योजना के तहत अब अलग से दवाइयां भी मिलने लगेंगी. मां व शिशु को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल से अलग से मातृ-शिशु अस्पताल बना है. शिशु रोग ओपीडी सहित, लेबर रूम, गायनी वार्ड, शिशु रोग संबंधित वार्ड एमसीएच भवन में ही चल रहा है. इसके साथ ही फार्मेसी भी नए भवन में शुरू होगी. इससे आने वाले समय में जब एमसीएच में दवाओं की सुविधा लोगों को मिलने लगेंगे तो महिलाओं को सदर अस्पताल परिसर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. गर्भवतियों को एमसीएच से सदर अस्पताल की ओपीडी में आने-जाने के लिए काफी परेशानी होती है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने टेस्ट से लेकर सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करवाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में लैब का संचालन भी मातृ-शिशु अस्पताल में ही किया जा रहा है.

मातृ-शिशु अस्पताल में फार्मेसी की सुविधा देने के लिए काम किया जा रहा है. भवन में फार्मेसी के लिए स्थान चिह्नित कर दिया गया है. वर्तमान में काम चल रहा है. इसके बाद आमजन के लिए फार्मेसी की सुविधा शुरू हो जाएगी.

डॉ बाबू साहब झा, अधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें