गर्मी चरम पर, बिजली की खपत पहुंची 305 से 310 मेगावाट
गर्मी चरम पर, बिजली की खपत पहुंची 305 से 310 मेगावाट
– देर रात दो से तीन ग्रिड के आवंटन में हो रही कटौती वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी की तपीश बढ़ने के साथ ही मंगलवार को पिक आवर में देर शाम बिजली का लोड 300 मेगावाट को पार करते हुए 305 से 310 मेगावाट के करीब पहुंच गया. वहीं देर रात में दो या तीन ग्रिड के बिजली आवंटन में भी कटौती होती है. बीते कुछ दिनों से लगातार देर रात से बिजली आवंटन में कटौती जारी है. जिस कारण पूरी रात लोगों को परेशानी होती है. वह रतजगा करने को मजबूर हैं. घर में लगे एसी, कूलर, स्टैंड फैन सब बंद हो जाते हैं. जिले में चार ग्रिड है, इसमें मुशहरी व मोतीपुर में सुपर ग्रिड और शहर से सटे रामदयालु व एसकेएमसीएच में दो ग्रिड सब स्टेशन है. प्रतिदिन देर रात 10 बजे के आसपास दो से तीन ग्रिड के आवंटन में 15 से 20 मेगावाट के आसपास कटौती होती है. सभी को मिला कर 40 से 50 मेगावाट के पास कटौती रहती है. कटौती दो-ढाई घंटे से लेकर पांच घंटे तक होती है. पावर सब स्टेशन से शहरी क्षेत्र में एक घंटे का तो ग्रामीण क्षेत्र में दो घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति होती है. इसी बीच फॉल्ट बढ़ने से परेशानी और बढ़ जाती है. रात को जेई फोन उठाते नहीं तो पावर सब स्टेशन में फोन करने पर लोगों को जानकारी मिलती है कि आवंटन कम है. रोटेशन पर बिजली चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है