अटल जी ने मुझे बनवाया सीएम, साथ में करेंगे काम : सीएम

अटल जी ने मुझे बनवाया सीएम, साथ में करेंगे काम : सीएम

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:46 AM

-दो बार गलती से उधर चले गये, अब ऐसा नहीं होगा-एनडीए में ही रहेंगे और साथ में मिलकर काम करेंगे

मुजफ्फरपुर.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने सियासी सवालों का जवाब भी सलीके से दिया.नरौली में पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के बाद जब सीएम से मीडिया ने पूछा कि आपको राजद से ऑफर मिल रहा है क्या ?इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में हम दो बार मंत्री रहे. उन्होंने ही हमें बिहार का मुख्यमंत्री बनवाया. दो बार गलती से हम उधर चले गये.अब ऐसा नहीं होगा.एनडीए में ही रहेंगे व साथ मिलकर काम करेंगे. हिंदू–मुस्लिम सहित सभी वर्गों के हित के लिए हमने काम किया है. हमलोगों ने जो विकास का काम किया है, उन्हें आप सभी अपने–अपने क्षेत्र के लोगों को बतायें.

शिक्षा की हालत ठीक नहीं थी

हम लोगों को काम करने पर यकीन है. वहीं, कुछ लोग गड़बड़ी करने में विश्वास रखते हैं. आज कल अनाप–शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति काफी बदली है. 2005 से पहले बिहार की हालत ठीक नहीं थी. शाम के बाद लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे. अस्पतालों में इलाज नहीं था. सड़कें जर्जर थीं. शिक्षा की हालत ठीक नहीं थी. हिन्दू–मुस्लिम के बीच विवाद की खबरें भी आती थीं. 2009 में पहले लड़कियों के लिए उसके बाद 2010 से लड़कों के लिए भी साइकिल योजना लायी गयी. बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की बहाली, स्कूल भवनों का निर्माण कराया गया. लड़कियों को जब साइकिल दी गयी तो वे स्कूल समय पर जाने लगीं और साथ ही शाम में अपने माता–पिता को भी बाजार ले जाती हैं. नियोजित शिक्षकों को परीक्षा से सरकारी मान्यता प्रदान की जा रही है.

पीएचसी में एक महीने में आते थे 39 मरीज

पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक माह में सिर्फ 39 मरीज आते थे. वर्ष 2006 से सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा वितरण शुरू कराया.अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक माह में औसतन 11 हजार से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version