देर रात तक अभियान, 40 थाना क्षेत्रों में 13 धराये

जिले में रविवार देर रात 40 थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एएसपी पूर्वी, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, टू विनीता सिन्हा, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद, टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी समेत जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी सड़क पर उतरे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 9:06 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में रविवार देर रात 40 थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. एसएसपी, ग्रामीण एसपी, एएसपी पूर्वी, नगर डीएसपी वन सीमा देवी, टू विनीता सिन्हा, सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन, डीएसपी पश्चिमी वन अभिषेक आनंद, टू अनिमेश चंद्र ज्ञानी समेत जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी सड़क पर उतरे. करीब छह घंटे से अधिक समय तक सड़क पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. बाइक, स्कूटी, ऑटो, कार सवार संदिग्ध लोगों की सघन तलाशी हुई. बाइक सवारों की जांच की गयी. इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 344 वाहनों से पांच लाख 5 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया. इस दौरान 10 लीटर देसी और 25 लीटर विदेशी शराब के साथ बाइक भी जब्त की गयी. बता दें एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले के सभी डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदारों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया.एनएच व एसएच जहां- जहां क्राइम का हॉट-स्पॉट है, उन सभी जगहों पर पुलिस टीम ने सर्च की. इस दौरान सिवाईपट्टी थाना में एक, सकरा थाना में एक, पीयर में चार, कुढ़नी में एक, सरैया में एक, करजा में दो व पारू थाना में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version