13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम ब्रांच अधिकारी का धौंस दिखा बदला एटीएम कार्ड, 1.80 लाख ठगे

एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के बदमाश ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर धौंस दिखाते हुए तिलक मैदान रोड एजाजी मार्ग के रहने वाले मो इस्तखार का एटीएम कार्ड बदल लिया.

संवाददाता, मुजफ्फरपुर एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के बदमाश ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर धौंस दिखाते हुए तिलक मैदान रोड एजाजी मार्ग के रहने वाले मो इस्तखार का एटीएम कार्ड बदल लिया. फिर इससे शातिर ने आभूषण मंडी में एक ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन व अंगूठी की खरीदारी की. फिर बदले गए एटीएम कार्ड से 70 हजार रुपये स्वैप करके एक लाख 10 हजार रुपये उधारी कर सोने की चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गया. इस तरह बदमाश ने आभूषण कारोबारी व मो इस्तेखार को एक लाख 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया. मो इस्तेखार ने फर्जी क्राइम ऑफिसर बनकर फ्रॉड करने वाले अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को चिन्हित करने में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मो इस्तेखार ने बताया है कि वह शुक्रवार की दोपहर दो बजे सिकंदरपुर चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से अपना बैलेंस चेक करने गया था. जैसे ही एटीएम मशीन में पिन डाला ही था कि एक आदमी अंदर घुसा और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम एटीएम फ्रॉड करने की कोशिश कर रहे हो. तुम फ्रॉड गिरोह के बदमाश हो. इतना कहते हुए उसके साथ से एटीएम कार्ड छीनकर बदल लिया. उसको झांसा देकर एक कार्ड एटीएम के केबिन के अंदर फेंक दिया. बोला कि गार्ड के आने के बाद एटीएम कार्ड की जांच की जाएगी. इसके बाद तुमको कार्ड दे दिया जाएगा. इसके बाद बदमाश अपनी बाइक स्टार्ट करके मौके से फरार हो गया. कुछ देर इंतजार करने के बाद जब गार्ड नहीं आया तो उसने अपने भाई को फोन किया. उसने बताया कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है. बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि रूपा अलंकार ज्वेलर्स में 70 हजार रुपये स्वैप करके खरीदारी की गयी है. वह जब ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा तो वहां बताया गया कि एक व्यक्ति आया और उनके यहां से सोने की चेन व अंगूठी एक लाख 80 हजार रुपये की कीमत की खरीदी. एटीएम कार्ड से 70 हजार रुपये स्वैप किया और बोला कि बाहर उसकी मां खड़ी है. उसको चेन व अंगूठी पसंद करवा कर आ रहा हूं. इसके बाद बाकी पैसे कार्ड से स्वैप करके देता हूं. तब तक कार्ड रखिए. इसके बाद बाइक स्टार्ट करके तेजी से मौके से फरार हो गया. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें