23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ अंचल से लंबित शिकायत की एक सप्ताह में मांगी एटीआर

आठ अंचल से लंबित शिकायत की एक सप्ताह में मांगी एटीआर

मुजफ्फरपुर. जनता दरबार और विभिन्न पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों के निष्पादन में शिथिलता बरती जा रही है. आम लोगों की समस्या को लेकर जनता दरबार का आयोजन और विभिन्न पोर्टल को विकसित किया गया था. इसपर सैंकड़ों आवेदन प्राप्त होते हैं, लेकिन इन आवेदनों की निष्पादन की स्थिति बहुत बदहाल है. जिले की बात करें तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम से प्राप्त लंबित आवेदनों की संख्या 692 है. जबकि जिलाधिकारी के जनता दरबार से जुड़े 917 मामलों का निष्पादन नहीं किया गया है. इसमें अंचल स्तर काफी संख्या में आवेदन लंबित है. जिसका निपटारा नहीं किया गया है. संबंधित अंचलाधिकारी से एक सप्ताह के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट जिलाधिकारी ने तलब की है. इसमें कांटी 37, बोचहां 28, कुढ़नी 26, कटरा 27, सरैया 27, कुढ़नी 26 और पारु अंचल में 20 आवेदन लंबित है. जिले की बात करें तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम से प्राप्त लंबित आवेदनों की संख्या 692 है. जबकि जिलाधिकारी के जनता दरबार से जुड़े 917 मामलों का निष्पादन नहीं किया गया है. इसी प्रकार सीपी ग्राम पोर्टल 139 और सीएम डैशबोर्ड पर 1007 मामले लंबित पाये गये है. इसपर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आपत्ति जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें