14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अघोरिया बाजार चौक पर ऑटो चालक ने कार सवार दंपती को पीटा, हंगामा

अघोरिया बाजार चौक पर ऑटो चालक ने कार सवार दंपती को पीटा, हंगामा

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के अघोरिया बाजार चौक पर ऑटो चालक ने कार सवार दंपती के साथ मारपीट कर दी. महिला के हाथ पर नाखून से मारकर जख्मी कर दिया. हमलावर ऑटो चालक खुद को स्थानीय दबंग बता रहा था. जख्मी हालत में दंपती ने काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत की है. कार सवार दंपती मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी के रहनेवाले हैं. पुलिस को घटना के संबंध में बताया है कि अघोरिया बाजार चौक पर ऑटो चालक ने ओवरटेकिंग के दौरान उनकी कार में स्क्रैच लगा दिया. जब वे लोग कार से उतर कर ऑटो चालक से गलत तरीके से गाड़ी चलाने का कारण पूछा तो वह गाली गलौज करने लगा. कार में बैठी महिला के साथ बदसलूकी करने लगा. रोकने पर स्थानीय होने का धमकी देते हुए मारपीट करने लगा. बचाने आयी परिवार की महिला सदस्य के दोनों हाथ पर नाखून से मारकर जख्मी कर दिया. स्थानीय दुकानदार व ट्रैफिक पुलिस ने उनकी जान बचायी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच छानबीन की है. इस दौरान हमलावर ऑटो चालक मौके से फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें