अधिवक्ता के आंख फोड़ने के मामले में 15 अप्रैल तक मांगी रिपोर्ट

अधिवक्ता के आंख फोड़ने के मामले में 15 अप्रैल तक मांगी रिपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 7:58 PM

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी को जारी किया नोटिस उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक पर सिपाही द्वारा डंडे से मारकर अधिवक्ता की आंख फोड़े जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी को नोटिस जारी किया है. आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस से सवाल किया है कि अधिवक्ता पर डंडा क्यों चलाया गया और अधिवक्ता की आंख क्यों फोड़ी गयी. आयोग के द्वारा पूरे मामले की रिपोर्ट 15 अप्रैल से पहले मांगी है. विदित हो कि सात फरवरी को अधिवक्ता पंकज कुमार रात्रि 11.40 बजे पटना से अपने आवास लौट रहे थे, तब पावर हाउस चौक पर पहले से मौजूद काजी मोहम्मदपुर थाने के पुलिसकर्मी वाहन जांच के लिए खड़े थे. पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी गाड़ी को रोका गया और पूछा गया कि वे कहां से आ रहे हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी ने डंडा चलाया, जो पंकज कुमार की आंख में लग गया. अधिवक्ता पंकज कुमार का इलाज कोलकाता के शंकर नेत्रालय में हुआ. उनकी एक आंख की रौशनी खत्म हो चुकी है. पूरे मामले की जानकारी पीड़ित अधिवक्ता पंकज कुमार ने मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व बिहार मानवाधिकार आयोग को दी थी. जिसपर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी को तलब किया है. मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि यह पूरा प्रकरण मानवाधिकार उल्लंघन के अति गंभीर श्रेणी का मामला है.

Next Article

Exit mobile version