Attack On Police: मीनापुर. रामपुरहरि थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी की गयी, जिसमें गश्ती वाहन क्षतिग्रस्त हो गया़ पुलिस पर ग्रामीणों ने मिर्च पाउडर व मोबिल भी फेंका. ग्रामीणों के हमले में पांच एएसआइ व दो कांस्टेबल जख्मी हो गये. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एएसआइ रामअवतार राम के बयान पर तीन दर्जन से अधिक नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुख्य बातें
- पुलिस पर फेंका मिर्च पाउडर व मोबिल
- गश्ती वाहन को किया क्षतिग्रस्त
- आग जलाकर पुलिस वाहन को रोका
- पुलिस ने युवक को कराया बंधन मुक्त
- 40 पर एफआइआर, तीन हिरासत में
- पुलिसिया कार्रवाई के डर से कई लोग गांव छोड़ कर फरार
पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार मोनू नाम का युवक एक शादी समारोह में भाग लेने चैनपुर आया था. इसकी सूचना दूसरे पक्ष को मिल गयी. इसी बीच उसे गाड़ी से उतार लिया और मारपीट करते हुए बंधक बना लिया. बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने देर रात हमला कर दिया. सड़क पर लकड़ी जलाकर पुलिस की गाड़ी को रोका गया. इसके बाद कारण पूछने आयी पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गयी. फिर मिर्च का पाउडर व मोबिल फेंका गया और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां
दोनों पक्षों में था आपसी विवाद
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दो दिन पहले लीची की रखवाली कर रहे देवन सहनी का पोता मुकेश सहनी व गांव के ही साबिर, इस्माइल उर्फ मोनू व मंजूर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में मुकेश सहनी के पेट में चाकू मार दिया गया था. उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहां वह 15 दिन से अधिक आइसीयू में भर्ती रहा. घटना के बाद तीनों आरोपित गांव से फरार हो गये. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.