20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस तो धंधेबाजों ने बोला हमला, आठ गिरफ्तार

शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस तो धंधेबाजों ने बोला हमला, आठ गिरफ्तार

क्यू आर कोड के लिए फोटो : माधव 2 काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली बढ़ई टोला का मामला, आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज :प्रशासन के विरोध में की नारेबाजी, एक जवान घायल, रोड़ेबाजी के बाद पुलिस को हटना पड़ा पीछे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली बढ़ई टोला में शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस पर धंधेबाजाें ने हमला बोल दिया. इस क्रम में एक जवान के सिर में चोट आयी. धंधेबाजों के समर्थन में आकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान चारों ओर से घिरता देख पुलिस को मौके से हटना पड़ा. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. घटना को लेकर काजीमोहम्मदपुर थाने में पदस्थापित दारोगा साकेत कुमार शार्दुल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात दो महिला व दो पुरुष जवानों के साथ वे विशेष छापेमारी के लिए निकले थे. इसी बीच सूचना मिली कि पंखाटोली स्थित बढ़ई टोला में कुछ लोग शराब की बिक्री कर रहे हैं. इसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति हल्ला कर रहा था. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम बिरजू बताया. वह शराब के नशे में धुत्त था. थाना से पुलिस बल को बुलाकर बिरजू को थाने भेज दिया गया. पुलिस शाहिल कुमार के घर पर छापेमारी करने पहुंची तभी वहां आसपास के लोग जुट गये. वहीं बिरजू कुमार के परिजन वहां पहुंचकर प्रशासन और सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे. पुलिस बल ने उन्हें सहयोग करने को कहा तो उग्र होकर वे लोग गाली-गलौज करने लगे. उन लोगों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान एक जवान रवि कुमार के सिर में गंभीर चोट पहुंची. यह देख पुलिस बल वहां से पीछे हटने लगी. थाने को सूचना दी गयी तो वहां से अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया. इस दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले दो महिला समेत कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गये लोगों में पूनम देवी, सोनी कुमारी, विरेंद्र कुमार, बिरजू कुमार, लक्ष्मण कुमार, शाहिल कुमार, प्रकाश कुमार और कैलाश कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष मनाेज कुमार साह ने बताया कि शराब की बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस पर धंधेबाजों ने हमला बोल दिया था. इसमें स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया. मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें