रंगदारी नहीं देने पर बच्चा के अपहरण का प्रयास

रंगदारी नहीं देने पर बच्चा के अपहरण का प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 12:19 AM

मुजफ्फरपुर.

रंगदारी नहीं देने पर अपराधी द्वारा स्कूली बच्चे को अपहरण करने का प्रयास किया गया. लेकिन उसके पिता की समझ बुझ ने स्कूली बच्चे को अपहरण होने से बचा लिया. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. रसूलपुर वाजिद निवासी केशव कुमार अपने बेटे दृश्य कुमार को मंगलवार को स्कूल छोड़ने शेखपुर जा रहे थे.स्कूल के गेट पर दृश्य बाइक से उतर गया. इतने में ही कुख्यात अपराधी ने युवक को घेर लिया. उन्हें घसीटते हुए ले जाने का प्रयास किया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.इसके साथ ही बच्चे को भी उठा लिया.बच्चे को छोड़ने के लिए कहने पर चाकू से गोदकर हत्या कर लाश को नदी में फेंकने का भी धमकी दिया. केशव कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया है. घटना के बाद पीड़ित व उनके पूरे परिवार डरे सहमे हैं. पीड़ित ने बताया कि उनके दादा ने अपराधी पर अहियापुर थाने में दो एफआइआर दर्ज भी करायी थी. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version