कथैया में महिला का दुपट्टा से गला घोंटकर मारने का प्रयास, पति और ससुर हिरासत में
कथैया में महिला का दुपट्टा से गला घोंटकर मारने का प्रयास, पति और ससुर हिरासत में
प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के सघनपुरा गांव में घरेलू हिंसा में एक विवाहिता प्रियंका देवी की ओढ़नी से गला घोटकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. पुलिस ने पीड़िता के पति लड्डू सहनी और ससुर फूलदेव सहनी को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित महिला प्रिंयका देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति आए दिन नशे की हालत में घर आते हैं. छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट करते हैं. घटना के दिन जब राशन लाने के लिए बोला गया तो पति व ससुर दोनों मिलकर मारपीट करने लगे. दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या का प्रयास करने लगे. जब वह चिल्लाई तो आसपास के लोगों के पहुंचने पर उसकी जान बच पायी. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि जख्मी महिला को इलाज के लिए भेजा गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है