पिस्टल दिखाकर स्वर्ण व्यवसायी से लूट का प्रयास
थाना क्षेत्र के देवरिया चौक स्थित स्टेट बैंक के नीचे मार्केट में पूजा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार की दुकान में मंगलवार की दोपहर तीन युवक ने हथियार का भय दिखाकर सोने के आभूषण लूटने का प्रयास किया़
देवरिया़ थाना क्षेत्र के देवरिया चौक स्थित स्टेट बैंक के नीचे मार्केट में पूजा ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार की दुकान में मंगलवार की दोपहर तीन युवक ने हथियार का भय दिखाकर सोने के आभूषण लूटने का प्रयास किया़ स्वर्ण व्यवसायी द्वारा विरोध करने एवं शोर मचाने पर मार्केट के सभी लोग जुट गये़ लोगों की भीड़ से अपने को घिरता देखकर दो युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये और एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया़ स्वर्ण व्यवसायी धरफरी गांव निवासी फुलदेव साह ने बताया कि दोपहर 12 बजे लाल रंग की बाइक से तीन युवक दुकान पर आये और सोने के कान का जेवर दिखाने को कहा़ जब तिजोरी के सेफ से जेवर निकालकर दिखाने लगा तो एक युवक हथियार दिखाकर जेवर लूटने का प्रयास किया तो मैंने विरोध किया और शोर मचाने लगा़ तबतक मार्केट के लोग जुट गये़ इसी दौरान अपने को घिरता देख दो युवक फरार हो गये और एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी़ आवेदन में तीनों युवकों की उम्र 20 – 25 वर्ष बतायी गई है़ स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी लिखित आवेदन थाने में दिया है़ थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है़ वह पारू थाना क्षेत्र के काजीमहमदपुर गांव निवासी मो.जुल्फेकार है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अन्य युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है