पिकअप चालक व बस से लूटपाट का प्रयास, दो गिरफ्तार

सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर रेवा रोड में रेवा गांव में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बालू लदे वाहनों के साथ अन्य वाहनों से लूटपाट की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:14 AM

प्रतिनिधि, सरैया

थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर रेवा रोड में रेवा गांव में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बालू लदे वाहनों के साथ अन्य वाहनों से लूटपाट की. इस क्रम में भाग रहे एक पिकअप वाहन चालक पर गोली चला दी. हालांकि गोलीबारी में कोई जख्मी नहीं हुआ. लूटपाट के क्रम में सारण की तरफ से आ रही अर्धसैनिक बलों की गाड़ी को भी रोका तथा उसे भी लूटने का प्रयास किया. लेकिन अर्धसैनिक के बल के जवानों को गाड़ी से उतरता देखकर सभी भाग खड़े हुए. वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर रात्रि गश्ती में तैनात एसआइ सत्येंद्र पांडेय ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचे. पुलिस को देख अपराधी बाइक से भागने लगे. पीछा करने के क्रम में घटनास्थल के पास ही एक निजी अस्पताल के एक कमरे में दोनों अपराधी के छिपे होने की जानकारी मिली. गश्ती पुलिस ने निजी अस्पताल को घेर कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मियों द्वारा दबाव बनाने पर एक अपराधी रेवा निवासी वीरप्पन ने आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं पुलिस ने दबाव बनाकर दूसरे अपराधी रेवा गांव निवासी अभिमन्यु को गिरफ्तार किया. वीरप्पन और अभिमन्यु पूर्व में भी आर्म्स सहित अन्य मामले में जेल जा चुका है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, हथियार और एक खोखा भी बरामद किया है. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version