मिठनपुरा में महिला से चेन छीनने का प्रयास, बदमाशों को पकड़ने के लिए चला अभियान
मिठनपुरा में महिला से चेन छीनने का प्रयास, बदमाशों को पकड़ने के लिए चला अभियान
मुजफ्फरपुर.
मिठनपुरा में चेन स्नेचर को देखे जाने की सूचना पर सोमवार को शहर के सभी थानेदार को अलर्ट कराया गया. शहर में जगह- जगह चेकिंग लगाया गया. थानेदारों को सूचना दी गयी कि पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश मिठनपुरा पानी टंकी चौक होकर हरिसभा चौक की ओर भागे है. उनको बाइक का अंतिम चार नंबर भी बताया गया. हालांकि, देर शाम तक बदमाश पकड़ में नहीं आ पाये. जानकारी के अनुसार, मिठनपुरा थाना क्षेत्र में पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने एक महिला से चेन छिनतई का प्रयास किया था. महिला के शोर मचाने के बाद अपराधी भागने लगे. इसके बाद मिठनपुरा थानेदार ने सभी शहरी थानेदार को फोन कर अलर्ट कराया. इसके बाद डायल 112 की बाइक गश्ती को चौकस रहने को कहा गया. मालूम हो कि शहर में बढ़ रही चेन स्नेचिंग की घटना रोकने को लेकर सभी शहरी थानेदारों को सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने पूर्व से ही चौकस रहने को लेकर निर्देश दिया है. इसके साथ ही एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है