सात घरों में चोरी का प्रयास, लोगों में आक्रोश

सात घरों में चोरी का प्रयास, लोगों में आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:47 PM
an image

गृहस्वामियों की सजगता व जग जाने से भाग निकले चोर प्रतिनिधि, मनियारी मनियारी थाना क्षेत्र व वैशाली के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे गांवों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इससे लोगों में रोष है. पकाही पंचायत के सुबधिया नथन गांव में रविवार की देर रात बदमाश चोरों ने विनोद सिंह, अजय सिंह, जीतेन्द्र सिंह, संजय सिंह, उमा सिंह, रत्नेश सिंह, मुन्ना सिंह समेत घरों को निशाना बनाया़ लेकिन गृहस्वामियों की सजगता से चोर भाग निकले. गृहस्वामियों ने बताया कि देर रात चोरों ने कई बंद घरों का ताला तोड़ दिया और घर में आभूषण, रुपये आदि नहीं मिलने पर जमकर उत्पात मचाया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मामले की छानबीन की है. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि पुलिस भेजकर मामले की छानबीन करायी गयी है़ वहीं मामले में आवेदन अब तक नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version