– अनुपस्थिति के कारण पेंडिंग परिणाम की समस्या को लेकर तैयार किया गया प्रस्ताव- मेमो व अटेंडेंस सीट के लिए परीक्षा केंद्र, कॉलेज व विवि का चक्कर काटते हैं छात्र मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में पेंडिंग परिणाम में सुधार के लिए परीक्षा केंद्र से कॉलेज और वहां से विश्वविद्यालय तक का चक्कर काटने वाले स्टूडेंट्स को अब इससे छुटकारा मिल जाएगा. विवि ने अटेंडेंस को लेकर नई व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव तैयार किया है. अब एडमिट कार्ड पर ही उपस्थिति का भी विवरण रहेगा. परीक्षा की तिथि में छात्र और वीक्षक उस कॉलम में हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुहर भी लगेगा. इससे यदि परिणाम पेंडिंग होगा तो छात्रों को मेमो या उपस्थिति पंजी के लिए परीक्षा केंद्र का चक्कर नहीं लगाना होगा. छात्र संवाद के दौरान लगातार पेंडिंग की समस्या सामने आने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रस्ताव तैयार हुआ है. कुलपति की अनुमति मिलने के बाद अगली परीक्षा से एडमिट कार्ड में इस कॉलम को जोड़ा जाएगा. बेतिया व नरकटियागंज से पहुंचे छात्रों ने शिकायत की थी कि वे परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके बाद भी उन्हें अनुपस्थिति बताकर उनका परिणाम पेंडिंग कर दिया गया है. जब वे केंद्र पर अटेंडेंस और मेमो लेने पहुंचे ताे कई दिनों तक उन्हें चक्कर काटना पड़ा. अब मेमो और अटेंडेंस भी मिल गया है तो कॉपी नहीं मिलने की बात कह एक महीने से दौड़ाया जा रहा है. ऐसे में छात्रों की इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने वैकल्पिक व्यवस्था की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है