जंक्शन पर बढ़ेगी एटीवीएम, खुद से टिकट लेना और आसान

जंक्शन पर बढ़ेगी एटीवीएम, खुद से टिकट लेना और आसान

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 7:39 PM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित सोनपुर मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) की संख्या बढ़ायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल की ओर से 40 नयी एटीवीएम लगाने का फैसला हुआ है. पहले से अलग-अलग मंडलों में 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 एटीवीएम लगी है. इसमें सोनपुर मंडल के आठ स्टेशनों पर 24 एटीवीएम संचालित है. फिलहाल जंक्शन पर 6 एटीवीएम से यात्रियों को टिकट मिल रहा है. जिसमें दो पूछताछ केंद्र के पास व चार यूटीएस भवन में लगाये गये हैं. एटीवीएम के जरिये रेलयात्री टिकट काउंटर पर बिना कतार में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं. यह एटीवीएम 24 घंटे काम करती है. साथ ही इस सिस्टम में हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा को चुनने की सुविधा उपलब्ध है. जिससे कोई भी यात्री खुद से भी टिकट ले सकते हैं. दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर एटीवीएम से टिकट खरीदने के लिए फैसिलिटेटर भी तैनात हैं. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी है. क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे यात्री एटीवीएम से खुद टिकट बना सकते हैं. जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर से भी टिकट खरीद सकते हैं. यात्रियों की ओर से बुकिंग कार्यालय से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई से किराए का भुगतान किया जा सकता है. मंडल के अनुसार अब तक सोनपुर मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, सोनपुर, मानसी, नवगछिया, बेगूसराय स्टेशनों पर 24 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version