वार्षिक परीक्षा में औराई प्रखंड का परिणाम सबसे खराब

वार्षिक परीक्षा में औराई प्रखंड का परिणाम सबसे खराब

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:23 AM

मुजफ्फरपुर. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले 5वीं व 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए 21 मई से विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें ग्रेड ई प्राप्त करने वाले व परीक्षा से वंचित स्टूडेंट्स शामिल होंगे. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे खराब प्रदर्शन औराई प्रखंड के स्टूडेंट्स का रहा है. यहां ग्रेड ई प्राप्त करने वाले और अनुपस्थित विद्यार्थियाें की संख्या सबसे अधिक है. औराई में 5वीं के 1256 और 8वीं के 1392 बच्चे विशेष परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा 21, 22, 27 व 28 मई काे दाे पालियों में हाेगी. पहले पाली सुबह 7 से 9 तक और दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 तक परीक्षा हाेगी. डीपीओ एसएसए मनाेज कुमार ने इसको लेकर सभी बीइओ काे पत्र भेजकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूलाें में परीक्षा कराने का निर्देश दिया है. इससे पहले मार्च में वार्षिक परीक्षा हुई थी. इसमें ए, बी, सी, डी व ई ग्रेड बच्चों को दिया गया था. ग्रेड ई प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं संचालित कराई गयी थी. प्रखंडवार पुनर्परीक्षा में शामिल हाेने वाले बच्चे प्रखंड- वर्ग 5- वर्ग 8 औराई- 1256-1392 माेतीपुर- 914- 321 मड़वन- 147- 147 सरैया- 319- 257 बाेचहां- 459- 334 साहेबगंज- 424- 290 मीनापुर- 777- 642 मुशहरी- 655- 447 पारू- 387- 146 कटरा- 172- 159 बंदरा- 139- 171 सकरा- 60- 93 मुराैल- 33- 34 कुढ़नी- 393- 256 कांटी- 09- 142

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version