औराई के सीओ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण शनिवार को अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने किया.
डूब रही फसलों को देखा, विभाग को भेजी जायेगी रिपोर्ट औराई. प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण शनिवार को अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने किया. लखनदेई नदी में आई बाढ़ के पानी से दर्जनों एकड़ धान का फसल का क्षति हुआ है साथ ही बागमती नदी के उत्तरी उप धारा को निजी व्यक्ति द्वारा बांध दिए जाने के कारण पानी का फैलाव बसुआ , सुन्दरखौली, जोंकी गांव के खेतों में होने से धान की फसल की व्यापक क्षति हुई है जिसका निरीक्षण अंचल अधिकारी ने करते हुए बताया कि मुआवजा के लिए विभाग को लिखा जाएगा. बसुआ बुनियादी विद्यालय जाने वाली सड़क जो लखनदेई के कटाव से क्षतिग्रस्त हो चुका है उसका भी निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही विद्यालय जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य करवाया जाएगा, इस मुद्दे पर जल संसाधन विभाग से बात की जाएगी. अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह के साथ अंचल कर्मचारी जय किशोर सिंह, भाजपा नेता रौशन कुमार शर्मा, मणि कुमार ठाकुर ,वार्ड सदस्य सत्यदेव ठाकुर, रणधीर ठाकुर,अरुण ठाकुर ,उपेंद्र ठाकुर अशोक ठाकुर समेत दर्जनों लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है